Anant Hegde के Mahatma Gandhi वाले बयान पर Congress का पलटवार | वनइंडिया हिंदी

2020-02-03 304

BJP MP and former Union Minister Anant Kumar Hegde has retaliated on the statement given to Mahatma Gandhi ... Congress says that it does not want a certificate of patriotism from BJP ... Let us know that Anant Kumar Hegde gave Mahatma Gandhi They had said that their struggle for freedom was just a drama. This statement of the BJP MP has been retaliated by Congress Party national spokesperson and Supreme Court lawyer Jayveer Shergill.

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है...कांग्रेस का कहना है कि उसे बीजेपी से देशप्रेम का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए...बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि उनका स्वतंत्रता के लिए संघर्ष महज एक ड्रामा था। बीजेपी सांसद के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील जयवीर शेरगिल ने पलटवार किया है।

#AnantHegde #MahatmaGandhi #JaiveerShergill

Videos similaires